क्यों जुड़े थे तार अपने दरम्याँ
था नहीं जब प्यार अपने दरम्याँ
रात बोझिल, सलवटें, खामोश
दिन
बोझ सा इतवार अपने दरम्याँ
प्रेम, नफरत, लम्स, कुछ तो नाम दो
क्या है ये हरबार अपने दरम्याँ
मैं खिलाड़ी, तुम
भी शातिर कम नहीं
जीत किसकी हार अपने दरम्याँ
छत है साझा फांसला मीलों का क्यों
क्या है कारोबार अपने दरम्याँ
सिलसिला
रीति, रिवाजो-रस्म का
क्यों
है ये संसार अपने दरम्याँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है