स्वप्न मेरे: लम्हे ... तितर-बितर यादों से ...

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

लम्हे ... तितर-बितर यादों से ...


पता नही प्रेम है के नही ... पर कुछ करने का मन करना वो भी किसी एक की ख़ातिर ... जो भी नाम देना चाहो दे देना ... हाँ ... जैसे कुछ शब्द रखते हैं ताकत अन्दर तक भिगो देने की, वैसे कुछ बारिशें बरस कर भी नहीं बरस पातीं ... लम्हों का क्या ... कभी सो गए कभी चुभ गए ... ये भी तो लम्हे हैं तितर-बितर यादों से ...

रात के तीसरे पहर
पसरे हुए घने अँधेरे की चादर तले
बाहों में बाहें डाल दिन के न निकलने की दुआ माँगना
प्रेम तो नहीं कह सकते इसे

किस्मत वाले हैं जिन्होंने प्रेम नहीं किया
जंगली गुलाब के गुलाबी फूल उन्हें गुलाबी नज़र आते हैं

उतार नहीं पाता ठहरी हुयी शान्ति मन में
कि आती जाती साँसों का शोर
खलल न डाल दे तुम्हारी नींद में
तुम इसे प्यार समझोगी तो ये तुम्हारा पागलपन होगा 

हर आदमी के अन्दर छुपा है शैतान
हक़ है उसे अपनी बात कहने का
तुमसे प्यार करने का भी

काश के टूटे मिलते सड़कों पे लगे लैम्प
काली हो जाती घनी धूप
आते जातों से नज़रें बचा कर
टांक देता जंगली गुलाब तेरे बालों में
वैसे मनाही तो नहीं तुम्हें चूमने की भी

#जंगली_गुलाब 

55 टिप्‍पणियां:

  1. जैसे कुछ शब्द रखते हैं ताकत अन्दर तक भिगो देने की, वैसे कुछ बारिशें बरस कर भी नहीं बरस पातीं ...
    वाह!!!!!
    निशब्द हूँ ...क्या बात!!!
    किस्मत वाले हैं जिन्होंने प्रेम नहीं किया
    जंगली गुलाब के गुलाबी फूल उन्हें गुलाबी नज़र आते हैं....और प्रेम करने वालों को जंगली गुलाब में प्रेम के न जाने कितने रंग एक साथ नजर आते हैं...हैं न...
    आज तो आपका ये जंगली गुलाब कुछ और और खिल गया है..।अपने पुराने रहस्य के साथ....
    लाजवाब ..बहुत ही लाजवाब।
    नमन आपको और आपकी लेखनी को।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब !!
    गुलाबी रंग की पूर्णता समेटे बेमिसाल जंगली गुलाब ...कमाल की जादूगरी है सृजनात्मकता में . अत्यंत सुन्दर ।

    जवाब देंहटाएं

  3. किस्मत वाले हैं जिन्होंने प्रेम नहीं किया
    जंगली गुलाब के गुलाबी फूल उन्हें गुलाबी नज़र आते हैं
    क्या खूबसूरत लिखा है आपने। मजा आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (22-04-2020) को  "देश में टेलीविजन इतिहास की   कहानी लिखने वाला दूरदर्शन "   (चर्चा अंक-3678)    पर भी होगी। -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    -- 
    कोरोना को घर में लॉकडाउन होकर ही हराया जा सकता है इसलिए आप सब लोग अपने और अपनों के लिए घर में ही रहें।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    जवाब देंहटाएं
  5. रात के तीसरे पहर
    पसरे हुए घने अँधरे की चादर तले
    बाहों में बाहें डाल दिन के न निकलने की दुआ माँगना
    प्रेम तो नहीं कह सकते इसे

    किस्मत वाले हैं जिन्होंने प्रेम नहीं किया
    जंगली गुलाब के गुलाबी फूल उन्हें गुलाबी नज़र आते हैं-------वाह ! खूबसूरत ! प्रेम के न जाने कितने आयाम हैं ! प्रेम की न जाने कितनी अनुभूतियाँ हैं ! यह भी एक अनुभूति है जिसमें प्रेम रहित व्यक्ति भाग्यशाली हो जाता है ! मगर प्रेम तो जीवन की अनिवार्य शर्त है ! उसके बिना तो जीवन ही अधूरा है ! शब्दाभाव से पीड़ित, इश्क में तड़पता इंसान विक्षिप्त हो कर रेगिस्तान में भटकता है ! और अगर शब्दों का सहारा मिल जाय तो अधूरे इश्क की मुकम्मल दास्तान लिखता है ! बड़ी खूबसूरती से आप ने वही किया है ! लाजवाब !!

    उतार नहीं पाता ठहरी हुई शांति मन में
    कि आती जाती साँसों का शोर
    खलल न डाल दे तुम्हारी नींद में
    तुम इसे प्यार समझोगी तो ये तुम्हारा पागलपन होगा

    हर आदमी के अंदर छुपा है शैतान
    हक़ है उसे अपनी बात कहने का
    तुमसे प्यार करने का भी --------- ओह ! प्यार इतना गहरा ! हाँ सर ! गहरा ! बहुत गहरा ! इतना गहरा कि अपने प्यार की नींद सवाँरने के लिए खुद के साँसों की कुर्बानी की हद तक जाना ! संपूर्ण न्योछावर ! शैतान या तो मर जायेगा या प्यार की मुख्य धारा में बहकर अपना स्वरूप बदल देगा ! बेहतरीन प्रस्तुति आदरणीय ! बहुत खूब ।

    काश के टूटे मिलते सड़कों पे लगे लैंप
    काली हो जाती घनी धूप
    आते जातों से नज़रें बचाकर
    टांक देता जंगली गुलाब तेरे बालों में
    वैसे मनाही तो नहीं तुम्हें चूमने की भी------क्या कहने हैं ! क्या कहने हैं ! मुहब्बत करने वालों के कल्पना के ताने बाने भी अजीब होते हैं ! लैंपों के टूटने की कल्पना और घनी धूप के काली हो जाने की कल्पना ! शायद आदर्श प्रेमी की कल्पना ! गुलाब टांक कर सौन्दर्य बढ़ाने की कल्पना ! सच पूछिए तो कल्पनाओं का ऐसा संसार जहाँ मनुष्य खो सा जाता है ! जंगली गुलाब के तो क्या कहने ! सौन्दर्यबोधीय उपस्थित ! खूबसूरत पंक्तियाँ आदरणीय ! बहुत खूब !
    आदरणीय दिगम्बर सर हमेशा की तरह बहुत ही खूबसूरत रचना ! हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आज जिस तरह से रचना का मूल्यांकन करते हैं वो उत्साह बहुत देर तक ताज़ा रहता है राजेश जी ... आपका बहुत बहुत आभार ...

      हटाएं
  6. तितर-बितर यादों से ,प्रेम का खूबसूरत ताना बाना बुनती आपकी ये रचना लाज़बाब हैं ,बस लाज़बाब ,सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  7. सर आपकी लिखे गहन भाव की गूँज के आगे निःशब्द हूँ। सादर।

    जवाब देंहटाएं

  8. आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 22 अप्रैल 2020 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति आदरणीय सर 👌

    जवाब देंहटाएं
  10. आपका अंदाज़े बयां जुदा है सर । हमेशा की तरह बहुत कमाल की बात ।

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह! बहुत खूबसूरत आपकी चित परिचित अनूठी शैली में।

    जवाब देंहटाएं
  12. प्रेम तो बस प्रेम करना जानता है, आगा-पीछा क्या सोचना, बस डूबकर एक दूजे मैं समां जाना ही जानता है
    बहुत खूब प्रेम की अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  13. आज कुछ अलग अंदाज में लिखा है , बहुत अच्छा लगा ।

    जवाब देंहटाएं
  14. काश के टूटे मिलते सड़कों पे लगे लैम्प
    काली हो जाती घनी धूप
    आते जातों से नज़रें बचा कर
    टांक देता जंगली गुलाब तेरे बालों में
    वैसे मनाही तो नहीं तुम्हें चूमने की भी.......बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत दिन बाद ब्लॉग जगत में प्रवेश हुआ वो भी प्रेम भाव में भीगी कविता पढ़ने का । हां यही तो प्रेम है !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नमस्कार जी ...
      एक अरसे बाद आपको दुबारा देख कर बहुत अच्छा लग रहा है ... कहाँ हैं ... कैसे हैं ... घर में सब कैसे हैं ... बच्चे कैसे हैं ... समय निकाल के बताइयेगा ... और हाँ बहुत शुक्रिया ब्लॉग पर आने का ...

      हटाएं
  16. aap bahut hi aacha article likhte hai
    aap aise hi aur achhe article ko publish kare
    me aapka har article jo Read karta hu
    Read More About Hollywood Extraction movie download in hindi 300mb Leaked Online by TamilRockers 2020

    जवाब देंहटाएं

  17. किस्मत वाले हैं जिन्होंने प्रेम नहीं किया
    जंगली गुलाब के गुलाबी फूल उन्हें गुलाबी नज़र आते हैं

    उतार नहीं पाता ठहरी हुयी शान्ति मन में
    कि आती जाती साँसों का शोर
    खलल न डाल दे तुम्हारी नींद में
    तुम इसे प्यार समझोगी तो ये तुम्हारा पागलपन होगा

    हर आदमी के अन्दर छुपा है शैतान
    हक़ है उसे अपनी बात कहने का
    तुमसे प्यार करने का भी
    वाह बहुत ही सुंदर ,पूरी रचना लाजवाब ,सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह....जंगली हुआ तो क्या हुआ. प्रेम सिक्त तो है। ..माँ जाने कैसे बरबस याद गई..... किस वृन्त पर खिले विपिन में पर नमस्य है फूल.....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कह रहे हैं आप ... प्रेम है इन्ही गुलाबों में ...

      हटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है