स्वप्न मेरे: रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते ...

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते ...

पाँव बादल पे उसी रोज़ पड़ गए होते.
पीठ पर हम जो परिन्दों के चढ़ गए होते.
 
जिस्म पत्थर है निकल जाता आग का दरिया,
एक पत्थर से कभी हम रगड़ गए होते.
 
ढूँढ़ते लोग किसी फिल्म की कहानी में,
घर से बचपन में कभी हम बिछड़ गए होते.
 
फिर से उम्मीद नई एक बंध गई होती,  
वक़्त पे डाल से पत्ते जो झड़ गए होते.
 
आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
घास बन कर जो ज़मीनों में गढ़ गए होते.
 
ढूँढ ही लेते हमें ज़िन्दगी के किस्सों में,
वक़्त के गाल पे चाँटा जो गढ़ गए होते.
 
बन के रह जाती किसी रोज़ ज़िन्दगी उलझन,
रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते.

27 टिप्‍पणियां:

  1. बन के रह जाती किसी रोज़ ज़िन्दगी उलझन,
    रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते.

    बहुत ही बेहतरीन ग़ज़ल आदरणीय।

    जवाब देंहटाएं
  2. आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
    घास बन कर जो ज़मीनों में गढ़ गए होते.

    नासवा जी....लाजवाब शेर.

    जवाब देंहटाएं
  3. हर शेर पढ़के वाह कहने का मन है,बहुत सुंदर,सोच रही थी इतनी लाजवाब गजल लिखते कैसे हैं ।।।
    रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते ...
    पाँव बादल पे उसी रोज़ पड़ गए होते.
    पीठ पर हम जो परिन्दों के चढ़ गए होते.

    जिस्म पत्थर है निकल जाता आग का दरिया,
    एक पत्थर से कभी हम रगड़ गए होते...बहुत खूब ।।।

    जवाब देंहटाएं
  4. गज़ब सर...
    हर शेर बेहद उम्दा।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  5. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (२१-०४-२०२१) को 'प्रेम में होना' (चर्चा अंक ४०४३) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
    घास बन कर जो ज़मीनों में गड़ गए होते.

    वाह ! जो झुकना जानता है वही सुरक्षित रहता है, बेहतरीन अंदाज, जीवन के छोटे छोटे लम्हों के चित्रण से सुंदर बोध देते शेर !

    जवाब देंहटाएं
  7. बन के रह जाती किसी रोज़ ज़िन्दगी उलझन,
    रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते.

    पूरी ग़ज़ल ही कमाल है ... ज़मीन से जुड़े लोगों को कोई आंधी नहीं डिगा सकती ... और पतझर के बाद ही तो बसंत आता है .... गर खुद ही उधडे होते तो उलझने तो बढ़नी ही थीं ... बहुत खूब ... हर शेर बस वाह ...

    जवाब देंहटाएं
  8. आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
    घास बन कर जो ज़मीनों में गढ़ गए होते.
    लाजवाब..,बेहतरीन ग़ज़ल।
    रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  9. हर शेर बहुत सुन्दर, उम्दा गज़ल, जिस्म पत्त्थर है निकल जाता आग का दरिया....वाह

    जवाब देंहटाएं
  10. आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
    घास बन कर जो ज़मीनों में गढ़ गए होते.

    वाह !! बहुत खूब,हमेशा की तरह एक-एक शेर लाज़बाब ,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर।
    --
    श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    --
    मित्रों पिछले तीन दिनों से मेरी तबियत ठीक नहीं है।
    खुुद को कमरे में कैद कर रखा है।

    जवाब देंहटाएं
  12. फिर से उम्मीद नई एक बंध गई होती,
    वक़्त पे डाल से पत्ते जो झड़ गए होते.
    वाह!!!
    आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
    घास बन कर जो ज़मीनों में गढ़ गए होते.
    कमाल की गजल...।
    एक से बढ़कर एक शेर!!!
    लाजवाब...

    जवाब देंहटाएं
  13. फिर से उम्मीद नई एक बंध गई होती,
    वक़्त पे डाल से पत्ते जो झड़ गए होते.
    बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  14. आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
    घास बन कर जो ज़मीनों में गढ़ गए होते.

    ढूँढ ही लेते हमें ज़िन्दगी के किस्सों में,
    वक़्त के गाल पे चाँटा जो गढ़ गए होते.
    बहुत ख़ूब

    जवाब देंहटाएं
  15. बन के रह जाती किसी रोज़ ज़िन्दगी उलझन,
    रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते.

    सच सीवन मजबूत हो तो रेशा-रेशा उधड़ने का भय नहीं सताता, बिंदास जीता है इंसान


    हर बार की तरह बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
  16. मर्मस्पर्शी अभिव्यंजना स्तब्ध कर रही है । उम्दा अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  17. ख्वाहिशों का मेला है यह ग़ज़ल... नासवा साहब कमाल है!!

    जवाब देंहटाएं
  18. ढूँढ़ते लोग किसी फिल्म की कहानी में,
    घर से बचपन में कभी हम बिछड़ गए होते...
    ये तो मैंने भी कई बार सोचा है...क्या होता अगर मैं बचपन में किसी मेले में खो गई होती?
    आँधियाँ तोड़ न पातीं कभी जड़ें अपनी,
    घास बन कर जो ज़मीनों में गढ़ गए होते....
    बहुत खूब संदेश। बेहतरीन ग़ज़ल हर बार की तरह...

    जवाब देंहटाएं
  19. पाँव बादल पे उसी रोज़ पड़ गए होते.
    पीठ पर हम जो परिन्दों के चढ़ गए होते.

    जिस्म पत्थर है निकल जाता आग का दरिया,
    एक पत्थर से कभी हम रगड़ गए होते.

    ढूँढ़ते लोग किसी फिल्म की कहानी में,
    घर से बचपन में कभी हम बिछड़ गए होते.

    बन के रह जाती किसी रोज़ ज़िन्दगी उलझन,
    रेशा-रेशा जो कभी हम उधड़ गए होते.

    वाह

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है