स्वप्न मेरे: चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू …

सोमवार, 30 अगस्त 2021

चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू …

साहिल की भीगी रेत से लहरों की गुफ़्तगू.
सुन कर भी कौन सुनता है बहरों की गुफ़्तगू.

कुछ सब्ज पेड़ सुन के उदासी में खो गए,
खेतों के बीच सूखती नहरों की गुफ़्तगू.

अब आफ़ताब का भी निकलना मुहाल है,
इन बादलों से हो गई कुहरों की गुफ़्तगू.

ख़ामोशियों के पास जमा रहती हैं सभी,
फ़ुर्कत के चंद लम्हों से पहरों की गुफ़्तगू.

जंगल ने कान में है कहा गाँव के यही,
कितनी जुदा है आज भी शहरों की गुफ़्तगू.

गुमसुम सी महफ़िलों की हक़ीक़त सुनो कभी,
चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू.

31 टिप्‍पणियां:

  1. गुमसुम सी महफ़िलों की हक़ीक़त सुनो कभी,
    चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू.
    वाह बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  2. ख़ामोशियों के पास जमा रहती हैं सभी,
    फ़ुर्कत के चंद लम्हों से पहरों की गुफ़्तगू.
    बहुत खूब ! अत्यंत सुन्दर कृति ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत सुन्दर बढ़िया गजल मुश्किल काफियों को निभाते हुए । बहुत सुन्दर ।

    जवाब देंहटाएं
  4. गुमसुम सी महफ़िलों की हक़ीक़त सुनो कभी,
    चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू.

    बहुत खूब,एक-एक शेर लाज़बाब,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब नासवा जी, कुछ सब्ज पेड़ सुन के उदासी में खो गए,
    खेतों के बीच सूखती नहरों की गुफ़्तगू....ये गुफ़्तगू ज़‍िंदगी की सारी जद्दोजहद को अपने कि‍तनी आसानी से बयां कर द‍िया। वाह

    जवाब देंहटाएं
  6. यहाँ बस डूब जाना होता है । बस सुखद अहसास ... डूबते हुए ।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 1 सितंबर 2021 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!
    !

    जवाब देंहटाएं
  8. ख़ामोशियों के पास जमा रहती हैं सभी,
    फ़ुर्कत के चंद लम्हों से पहरों की गुफ़्तगू.

    जंगल ने कान में है कहा गाँव के यही,
    कितनी जुदा है आज भी शहरों की गुफ़्तगू.


    बहुत सुंदर...

    जवाब देंहटाएं
  9. जंगल ने कान में है कहा गाँव के यही,
    कितनी जुदा है आज भी शहरों की गुफ़्तगू.

    गुमसुम सी महफ़िलों की हक़ीक़त सुनो कभी,
    चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू.
    आज के समय की हकीकत बयां करती नायाब गजल । हर शेर कुछ न कुछ संदेश दे रहा ।

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह!लाजवाब।
    कुछ सब्ज पेड़ सुन के उदासी में खो गए,
    खेतों के बीच सूखती नहरों की गुफ़्तगू... वाह!

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह...'फुरकत के चंद लम्हों से पहरों की गुफ़्तगू'बहुत खूब...।

    जवाब देंहटाएं
  12. कुछ सब्ज पेड़ सुन के उदासी में खो गए,
    खेतों के बीच सूखती नहरों की गुफ़्तगू.

    वाह ! एक से बढ़कर एक शेर ! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  13. कितनी गहन बातें हैं इन अबोले लेखन की गुफ़्तग़ू ।
    लाजवाब /बेमिसाल ।।

    जवाब देंहटाएं
  14. एहसासों से भरी होती हैं आपकी बातें
    यहाँ आकर होती है गज़लों से गुफ़्तगू ।

    👌👌👌👌👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुंदर गजल,दिगम्बर भाई।

    जवाब देंहटाएं
  16. गुमसुम सी महफ़िलों की हक़ीक़त सुनो कभी,
    चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू.

    . बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  17. कुछ सब्ज पेड़ सुन के उदासी में खो गए,
    खेतों के बीच सूखती नहरों की गुफ़्तगू.
    वाह!!!
    अब आफ़ताब का भी निकलना मुहाल है,
    इन बादलों से हो गई कुहरों की गुफ़्तगू.
    क्या बात...बहुत ही लाजवाब
    एक से बढ़कर एक..।

    जवाब देंहटाएं
  18. इसे बार बार पढ़ना अच्छा लग रहा है।
    हर शेर लाजवाब।

    जवाब देंहटाएं
  19. ख़ामोशियों के पास जमा रहती हैं सभी,
    फ़ुर्कत के चंद लम्हों से पहरों की गुफ़्तगू.

    उम्दा सृजन

    जवाब देंहटाएं
  20. आदरणीय दिगम्बर नासवा जी नमस्कार।

    बेहतर समझें तो यह रचना हमारी पत्रिका ‘प्रकृति दर्शन’ के अगले अंक के लिए प्रेषित कीजिएगा। साथ ही संक्षिप्त परिचय और अपना फोटोग्राफ भी। आभार आपका।

    Prakriti Darshan
    website- prakritidarshan.com
    email- editorpd17@gmail.com
    mob/whatsapp- 8191903651

    जवाब देंहटाएं
  21. गुमसुम सी महफ़िलों की हक़ीक़त सुनो कभी,
    चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू.
    क्या लाजवाब शब्दों की माला गूंथते हैं आप !! बहुत ही सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  22. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ३१ दिसंबर २०२१ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  23. जंगल ने कान में है कहा गाँव के यही,
    कितनी जुदा है आज भी शहरों की गुफ़्तगू.

    गुमसुम सी महफ़िलों की हक़ीक़त सुनो कभी,
    चेहरों से होती रहती है चेहरों की गुफ़्तगू.

    खूबसूरत ग़ज़ल

    नव वर्ष की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है