स्वप्न मेरे: नहीं तो अजल से यही है फ़साना ...

सोमवार, 31 जनवरी 2022

नहीं तो अजल से यही है फ़साना ...

इसी चापलूसी की सीढ़ी से आना.
बुलंदी की छत पे जो तुमको है जाना.
 
कई बार इन्सानियत गर जगे तो, 
कड़ा कर के दिल से उसे फिर हटाना.
 
भले सच ये तन कर खड़ा सामने हो,
न सोचो दुबारा उसे बस मिटाना.
 
न वादा न यारी न रिश्तों की परवाह,
सिरे से जो एहसान हैं भूल जाना.
 
उठाया है तो क्या गिराना उसे ही,
यही रीत दुनिया की है तुम निभाना.
 
नहीं हैं ये अच्छे नियम ज़िन्दगी के,
करें क्या, है ज़ालिम मगर ये ज़माना.
 
सभी मिल के बदलें तो शायद ये बदलें,
नहीं तो अजल से यही है फ़साना.

34 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 01 फरवरी 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! वैसे इस तरह की कामयाबी ज़्यादा दिन टिकती नहीं है, ख़ैर, आजकल ज़माना ही शार्ट कट का है, सीड़ी की जगह शायद सीढ़ी होना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  3. गज़ल जब व्यंग्य करने पर उतरती है तो अन्य विधाओं की अपेक्षा ज्यादा तीखी चुभती है। जमाने के चलन का कड़वा सच प्रस्तुत हुआ है।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब !! दुनियादारी के मिजाज पर धारदार व्यंग्य । लाजवाब ग़ज़ल ।

    जवाब देंहटाएं
  5. नहीं हैं ये अच्छे नियम ज़िन्दगी के,
    करें क्या, है ज़ालिम मगर ये ज़माना.

    सभी मिल के बदलें तो शायद ये बदलें,
    नहीं तो अजल से यही है फ़साना.
    बिलकुल सही कहा आपने.. सुंदर धारदार, शानदार गजल ।

    जवाब देंहटाएं

  6. सच सबकुछ जानकर भी दुनिया के दस्तूर के दुवाई देकर किनारा कर आगे बढ़ना कभी भी किसी को बड़ा नहीं बना सकते।
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह!लाज़वाब सर 👌

    इसी चापलूसी की सीढ़ी से आना.
    बुलंदी की छत पे जो तुमको है जाना... क्या खूब कहा आपने।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (1-2-22) को "फूल बने उपहार" (चर्चा अंक 4328)पर भी होगी।आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  9. भले सच ये तन कर खड़ा सामने हो,
    न सोचो दुबारा उसे बस मिटाना.

    –बहुत सुन्दर ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  10. मुमकिन अगर तो कोशिश कर लो
    लगता नहीं बदलेगा चलन ये ज़माना।
    ----
    बेहतरीन गज़ल सर।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  11. इतनी आसानी से बदलने वाला नहीं है फलक लेकिन कोशिश करने में क्या हर्ज है नहीं कुछ तो तसल्ली तो मिलेगी कि मैंने पूरी कोशिश तो की थी!
    बेहतरीन गजल

    जवाब देंहटाएं
  12. कैसी विड़बना हो गई है !
    लियाकत नहीं चापलूसी सफलता की सीढ़ी बन गई है

    जवाब देंहटाएं
  13. न वादा न यारी न रिश्तों की परवाह,
    सिरे से जो एहसान हैं भूल जाना.
    बहुत दिनों बाद आपकी कविता पढ़ने को मिली, बहुत सुन्दर प्रस्तुति! आदरणीय दिगम्बर जी
    भारतीय साहित्य एवं संस्कृति

    जवाब देंहटाएं
  14. कई बार इन्सानियत गर जगे तो,
    कड़ा कर के दिल से उसे फिर हटाना.

    वाह!!!
    ये बहुत ही जरूरी है इंसानियत जग गयी तो मुश्किल हो जायेगी

    न वादा न यारी न रिश्तों की परवाह,
    सिरे से जो एहसान हैं भूल जाना.

    बहुत ही धारदार लाजवाब...
    कमाल की गजल...एक से बढ़कर एक शेर👌👌👌👌
    लाजवाब... बस लाजवाब🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  15. क्या है यह? इंसानियत का आईना या फिर हमारा होना? सोचने को विवश कर रही है ग़ज़ल।

    जवाब देंहटाएं
  16. आपकी ग़ज़लों में ये तेवर कम ही देखने को मिलते हैं ।
    सबको ही शायद आईना दिखाती ग़ज़ल ।।

    जवाब देंहटाएं
  17. सामायिक मूल्यों के उजड़ते परिवेश पर शानदार प्रहार करती सुंदर ग़ज़ल तंज़ और व्यंग्य के साथ ।
    उम्दा सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  18. Jude hmare sath apni kavita ko online profile bnake logo ke beech share kre
    Pub Dials aur agr aap book publish krana chahte hai aaj hi hmare publishing consultant se baat krein Online Book Publishers



    जवाब देंहटाएं
  19. उम्दा ग़ज़ल....बहुत दिन बाद आपके ब्लॉग पर आया ..बहुत अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है