स्वप्न मेरे: रेशमी एहसास ...

बुधवार, 7 सितंबर 2022

रेशमी एहसास ...

हरे पहाड़ों की चोटियों से
उतरते सफ़ेद बादल
रुक जाते हैं बल खाती काली सड़क के सीने पर
 
ललक है तुम्हें छूने की
इतना करीब से
की समेट सकें तेरी साँसों की महक उम्र भर के लिए
 
वो जानते हैं झाँकोगी तुम खुली खिड़की से  
छुओगी नर्म हथेली से वो रेशमी एहसास ...  
ठीक उसी वक़्त मैं भी हो जाऊँगा धुँवा-धुँवा  
घुल जाऊँगा बादलों की नर्म छुवन में
 
सुन प्रकृति की अप्रतिम रचना ... मेरे जंगली गुलाब  
छू के देखना अपने माथे की चन्द लकीरों उस पल   
नमी की बूँद में महसूस करोगी मुझको    

7 टिप्‍पणियां:

  1. बरबस ही कालिदास का मेघदूत स्मरण आ गया आपकी रचना पढ़कर। प्रकृति का सुंदर चित्रात्मक वर्णन !

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 08 सितंबर 2022 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  3. ललक है तुम्हें छूने की
    इतना करीब से
    की समेट सकें तेरी साँसों की महक उम्र भर के लिए
    ...
    बहुत सुन्दर मानवीय अहसास

    जवाब देंहटाएं
  4. ठीक उसी वक़्त मैं भी हो जाऊँगा धुँवा-धुँवा
    घुल जाऊँगा बादलों की नर्म छुवन में.....
    और वास्तव में यही -रेशमी एहसास है 

    जवाब देंहटाएं
  5. रेशमी एहसास .....रेशमी छुअन और ये जंगली गुलाब ..... लाजवाब

    जवाब देंहटाएं
  6. नमी की बूँद में महसूस करोगी मुझको .....हो गया अहसास!!!

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है